जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर में आज यानी 1 अगस्त से जमीन और फ्लैट खरीदना महंगा हो गया है.आपको बताये कि शहरी क्षेत्र में जमीन का सरकारी मूल्य बढ़ा दिया गया है, जिसके कारण अब रजिस्ट्री कराना अधिक खर्चीला हो जाएगा. वहीं आज से मकान पर 10 और जमीन पर 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई है.
रजिस्ट्री पर 10 और जमीन पर 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी
अवर निबंधक उज्जल मिंज ने जानकारी दी है कि हर दो वर्ष में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की रजिस्ट्री दरों में संशोधन किया जाता है. इस बार शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्र की जमीन की रजिस्ट्री दरों में 10 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है. वहीं निर्मित संरचनाओं (स्ट्रक्चर) की कीमत में भी 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments