बक्सर(BUXER):बक्सर नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान राजू यादव के रूप में हुई है. घटना देर रात की बताई जा रही है, जब राजू यादव अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में शामिल था उसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया और गोली चल गई. गोली लगने से राजू यादव की मौके पर ही मौत हो गई.
परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर किया जमकर हंगामा
घटना की सूचना पुलिस ने सुबह करीब 5 बजे परिजनों को दी, जिसके बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बक्सर नगर में लगातार दिन-रात गश्ती का दावा किया जाता है, लेकिन इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली को पूरी तरह से उजागर कर दिया है.
इलाके में तनाव का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही बक्सर सदर डीएसपी गौरव पाण्डेय मौके पर पहुंचे.उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है सभी नामजद अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया है. डीएसपी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मामले का पूरी तरह से खुलासा किया जाएगा.फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.
Recent Comments