देवघर: देवघर में मंगलवार की सुबह हुए बस हादसा में 6 लोगो की मौत हो गयी. देवघर से बासुकीनाथ धाम जाने के दौरान कांवड़ियों से भरी बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के समीप दुर्घनाग्रस्त हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक प्रशासन की मुस्तैद रही. जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मानवीय भूल के कारण यह दुःखद घटना घटी है. इसमें जितने की मौत हुई और जो भी घायल हुए है उन्हें बाबा मंदिर कल्याण कोष से 20-20 हज़ार रुपये मुआबजा दिया जाएगा. दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सदर अस्पताल पहुँच घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनसे जानकारी ली. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सभी मृतकों को 1-1 लाख रुपिया दिया जाएगा.
वही सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया X पर लिखा था 18 श्रद्धालुओं की मौत मामला पर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि सांसद को संवेदनशील बनना चाहिए,अगर वे घटना स्थल पर नही है तो उन्हें इस तरह की बात लिख कर दिग्भ्रमित नही करना चाहिए. मंत्री ने कहा कि इन जैसे नेताओं के ट्वीट से परेशान हो चुका हूँ.
Recent Comments