धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में रविवार को फिर एक सांड़ एक परिवार के लिए काल बन गया. सूचना के मुताबिक धनबाद के भूली थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक के रहने वाला एक परिवार सांड़ की वजह से हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार पत्नी और  दो बच्चों के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान 8 लेन सड़क पर भूली से मेमको  मोड़ के बीच अचानक एक सांड़ सड़क पर आ गया. इससे  बाइक असंतुलित होकर गिर गई. हादसे में बाइक पर सवार चारों घायल हो गए. आसपास के लोगों ने सभी को तुरंत धनबाद के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. 

वहां डॉक्टरों ने पत्नी  को मृत घोषित कर दिया. बाइक सवार और उनके दोनों बच्चों को हल्की चोट आई है. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर छा गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा तब हुआ, जब सांड़ अचानक पर सड़क पर आ गया. बाइक सवार उसे बचाने की कोशिश में गिर पड़े. बता दें कि धनबाद की सड़कों पर आवारा पशुओं का राज चलता है. 

उनकी समानांतर व्यवस्था चलती है. आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए निगम ने कई योजनाएं बनाई, लेकिन योजनाएं सफल नहीं हुई. ऐसी बात नहीं है कि सिर्फ एक ही इलाके में सड़क पर आवारा पशुओं का आतंक है. सभी जगह पशु सड़क पर दिख जाते है. लगातार बारिश की वजह से भी लोग पशुओं को खोलते हैं तो कीचड़ से बचने के लिए सड़क का सहारा ले लेते है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो