धनबाद (DHANBAD) : अभी हाल ही में गिरिडीह पुलिस ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिनका काम था बैंक में रेकी करना और उसके बाद बैंक से निकले लोगों के साथ लूट पाट करना. यह अपराधी रहते थे धनबाद के बरवाअड्डा में और धनबाद, गिरिडीह और बोकारो में अपराध करते थे. बैंक में ग्राहक बनकर जाते थे और जो लोग भी मोटी रकम निकालकर बाहर जाते, उनके साथ लूट पाट कर लेते थे. धनबाद पुलिस ने इसकी रोकथाम के लिए एक अभिनव प्रयोग शुरू किया है. ऐसे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस के अधिकारी बैंक जाते हैं और फिर बैंक के गेटों को बंद करा देते और फिर एक-एक आदमी की जांच करते.
यह अभियान बुधवार को धनबाद के बैंक मोड में चलाया गया. बैंक मोड़ पुलिस ने बैंक मोड़ के एसबीआई, केनरा बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, मुथूट फाइनेंस में शटर गिराकर बैंक में मौजूद लोगों की जांच की. इस दौरान मौजूद लोगों का आई कार्ड चेक किया गया. बैंक आने का कारण पूछा गया. बुधवार की जांच में कोई कोई संदेहास्पद व्यक्ति नहीं मिला. बैंक अधिकारियों ने बैंकों के इमरजेंसी अलार्म सिस्टम बजाकर भी जांच की. बैंक अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के बारे में सचेत किया गया.
बताया जाता है कि एसबीआई मुख्य शाखा के प्रवेश द्वार के बाहर संदिग्ध अवस्था में खड़े दो लोगों की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए थाना ले जाया गया. बैंक के एटीएम के बाहर भी खड़े लोगों की जांच पड़ताल की गई.बता दें कि धनबाद में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है कि बुजुर्ग व्यक्ति जब एटीएम से पैसा निकालने जाते हैं ,तो उन्हें बाहर खड़े अपराधी बरगलाते हैं. फिर उनका एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकाल लेते हैं. ऐसी कई घटनाएं धनबाद और आसपास के इलाकों में हो चुकी है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments