धनबाद(DHANBAD); इसी साल 5 जून को भी बिहार ईडी  की टीम ने धनबाद में आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की थी.  वह छापेमारी बिहार में बालू घोटाले को लेकर की गई थी.  जबकि 23 अगस्त को ईडी  की टीम ने झारखंड के 32 ठिकानों पर छापेमारी की. जिनमे  धनबाद के दो ठिकानें शामिल थे. इतने कम समय में दो बार धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय के प्रवेश  से धनपशुओं की नींद हराम हो गई है. दोनों छापेमारी में अलौकिक ग्रुप के सीईओ रितेश शर्मा से पूछताछ हुई. यह बात अलग है कि रितेश शर्मा ना तो सीधे तौर पर बालू के कारोबार से जुड़े हैं और नहीं शराब के धंधे से. फिर भी बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे लगातार कई घंटे तक पूछताछ की. इसके पहले बुधवार को ईडी  की टीम धनबाद की ग्रेवाल कॉलोनी पहुंची और वही रितेश शर्मा को बुलाकर पूछताछ की. 

 दिनभर उड़ती रही अफवाहें 

दिनभर इस बात की चर्चा होती रही कि 5 जून को भी छापेमारी में रितेश शर्मा से पूछताछ हुई और फिर 23 अगस्त की छापेमारी में भी आखिर रितेश शर्मा से क्यों पूछताछ हो रही है. सूत्रों का दावा है कि रितेश शर्मा ने शराब सिंडिकेट  किंग माने जाने वाले योगेंद्र तिवारी से एक जमीन खरीदी है. शायद इसी जमीन को लेकर  रितेश शर्मा को लगातार दूसरी बार ईडी  के सामने आना पड़ा. सूत्रों का दावा है कि धनबाद के आमाघाटा  में रितेश शर्मा ने योगेंद्र  तिवारी से एक जमीन खरीदी है.  इस जमीन पर किसी नए प्रोजेक्ट का  काम चल रहा है.  इस जमीन के लिए  रितेश शर्मा ने योगेंद्र तिवारी को 3 करोड रुपए का भुगतान किया है. 

ग्रेवाल कॉलोनी पहुंची थी एक टीम 
 
पहले ईडी  की एक टीम रितेश शर्मा की तलाश में ग्रेवाल कॉलोनी पहुंची. जबकि फिलहाल वह भेलाटांड़  की  सोसाइटी में रहते है. उनके ममेरे भाई ग्रेवाल कॉलोनी में रहते है. फिर ईडी  की टीम ने ममेरे  भाई के जरिए रितेश शर्मा को ग्रेवाल कॉलोनी बुलाया और पूछताछ की. ईडी  की टीम बुधवार को शाम 7 बजे के बाद धनबाद से गई.  लेकिन इस जमीन से जुड़े कागजात साथ लेती गई है.  वैसे ईडी  की टीम बंगाल नंबर की इनोवा गाड़ियों से धनबाद पहुंची थी. ग्रेवाल कॉलोनी में दो गाड़ी गई, जबकि शंकर कॉलोनी में दो गाड़ियां छापेमारी करने को गई. यहां संतोष मंडल के यहां छापामारी की गई.  संतोष मंडल भी शराब कारोबार से जुड़े बताएं जाते है. बहरहाल, बुधवार को ही बालू घोटाले में बिहार पुलिस धनबाद में कम से कम दो जगह पर छापेमारी की. बिहार पुलिस जगनारायण सिंह ,उनके पुत्र सतीश सिंह और सदाशिव प्रसाद सिंह को खोज रही थाई  लेकिन वह घर पर नहीं मिले.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो