जमशेदपुर(JAMAHEDPUR):देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम परियोजना स्वच्छ भारत का सपना साकार होता नजर आ रहा है. जिसमें जमशेदपुर इस बार अपनी गरिमा बढ़ाते हुए पूरे झारखण्ड में स्वच्छता में पहले स्थान पर आया है. इसके अलावा पूरे देश में जिस शहर की आबादी तीन लाख से 10 लाख है, उसमें जमशेदपुर स्वछता सर्वेक्षण में तीसरे स्थान पर आया है, जिससे जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के नगर उपआयुक्त कृष्णा कुमार और शहर वासियों में खुशी की लहर है.जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के अधिकारी ने शहर वासियों को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है.
लोगों में देखा जा रहा है उत्साह
वही शहर की महिलाएं और स्थानीय लोगों ने भी शहर को स्वच्छता में झारखण्ड में प्रथम स्थान पर आने पर खुशी जताई है.उनका कहना है कि जमशेदपुर शहर झारखण्ड में पहले स्थान पर रहने की काबिलियत रखता है, यहां की चौड़ी चौड़ी सड़कें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना इस शहर की पहचान है. शहर में दो नदियों का संगम से लेकर डिमना लेक शहर की खूबसूरती में चार चांद लगता है.
पढें क्या कह रहे हैं स्थानीय लोग
लोगों ने कहा कि टाटा स्टील और जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के संयुक्त प्रयास से शहर हमेशा साफ सुथरा और क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी बना है.जमशेदपुर शहर स्वछता का झारखण्ड में पहला और देश में तीसरे स्थान पर आने के लिए काफी खुशी का अहसास हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहनत ला रही है रंग
वही बीजेपी नेता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने ज़ब शपथ लिया था उसी समय से देश को स्वच्छ भारत बनाने का बीड़ा उठा लिया था, आज उसी का परिणाम है कि पूरे देश में जमशेदपुर तीसरे और झारखण्ड में स्वच्छता में पहले पायदान पर है.उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि सभी को मिलकर अपने शहर और मोहल्ला को साफ सुथरा रखना चाहिए ताकि शहर और देश साफ सुथरा बन सके.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments