रांची(RANCHI): ओडिसा में बेटी के आत्म हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना को लेकर झारखंड में राजनीतिक तपिश बढ़ गई है. एक तरफ गतबंधन के नेता भाजपा को निशाने पर ले रहे है और भाजपा को बेटी जलाओ पार्टी बता दिया. जिसपर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने सवालों की बौछार कर दी. कई मामलों को गिना कर पूछा की जब बात झारखंड की बेटी पर आती है तो नेताओं के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है. लेकिन जैसे ही भाजपा शासित राज्य में कुछ होता है तो हंगामा खड़ा करते है. भाजपा की सरकार ज़ीरो टोलरेंस पर काम कर रही है और आगे भी करेगी. हमारी सरकार जो भी दोषी है उसे स्पीड ट्रायल कर फांसी तक की सजा दिलाने की कोशिश करेगी. बेटियों के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सवाल उठाते हुए भाजपा को घेरा और कहा कि भाजपा की सरकार में बेटियाँ सुरक्षित नहीं है. भाजपा एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन इनके पार्टी का ही नाम बेटी जलाओ पार्टी है. इनके राज में कही भी बेटी सुरक्षित नहीं है.

इस बयान पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने पलटवार किया. पूछा कि आखिर जब बात झारखंड की आती है तो फिर गठबंधन के नेताओं के मुंह क्यों सील जाते है. पलामू में बच्चियों के साथ क्या हुआ? लातेहार में बेटी की इज्जत लूटी गई. यह तो छोड़िए जब कोलकाता मेडिकल कॉलेज रेप कांड में एक इंडी गठबंधन के नेता का नाम आया तो इसपर भी कुछ नहीं बोला. लेकिन याद रखे की भाजपा की सरकार  बेटियों के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ती नहीं है. ओडिसा में भी सरकार सख्त है और दोषी को स्पीड ट्रायल के जरिए कड़ी सजा देकर फांसी तक पहुंचाने का काम करेंगे.          

बता दे कि ओडिसा के बालासोर में बीते दिनों एक कॉलेज छात्रा यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने थाना पहुंची थी. लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया. जिसके बाद लड़की ने आत्म हत्या कर ली. मामला जब सामने आया तो पुलिस अधिकारी हरकत में आए.और पूरे प्रकरण की जांच कर दोषी को कड़ी सजा देने की बात कही है.