धनबाद (DHANBAD) : राष्ट्रपति पहली अगस्त को धनबाद पहुंच रही है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आस-पास के क्षेत्र को 31 जुलाई की सुबह 10:00 बजे से पहली अगस्त 2025 की संध्या 6:00 बजे तक नो फ्लाई जोन घोषित किया है. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपति का आई.आई.टी. (आई.एस.एम.) में 1 अगस्त 2025 को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. राष्ट्रपति का वायुमार्ग से आगमन बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर निर्धारित है.
उक्त के निमित्त सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से ड्रोन, पाराग्लाईडिंग, हॉट एयर बैलून एवं अन्य संबंधित गतिविधियों को निषेध करते हुए बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आस-पास के क्षेत्र को "नो फ्लाई जोन" घोषित किया जाना आवश्यक है. राष्ट्रपति के प्रस्तावित धनबाद भ्रमण कार्यकम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत दिनांक 31.07.2025 को प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 01.08.2025 की संध्या 06:00 बजे तक बरवाअड्डा हवाई पट्टी के आस-पास के क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया जाता है.
राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान के रूटों को लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे है. सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बरवाअड्डा हवाई पट्टी से सिटी सेंटर होते हुए राष्ट्रपति आईआईटी आईएसएम पहुचेंगी. आईआईटी आईएसएम के दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल होंगी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments