दुमका(DUMKA): बासुकिनाथ धाम में राजकीय श्रावणी मेला लगा है. श्रावणी मेला के अवसर पर बुधवार की शाम बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया गया, जिसने पूरे मेला क्षेत्र को आस्था और भक्ति के आलोक से सराबोर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान आसमान शिवमय हो गया. श्रद्धालुओं ने इस अलौकिक दृश्य को अपनी आँखों से देखा और कैमरों में कैद किया.
ड्रोन शो की शुरुआत 'ॐ नमः शिवाय' के साउंड इफेक्ट्स और आलोकिक संगीत के साथ हुई. इसके बाद एक-एक कर आकाश में भगवान शिव की विभिन्न झलकियाँ जैसे – त्रिशूल, डमरू, शिवलिंग और तांडव मुद्रा उभरती गईं. इन चित्रों के साथ जब साउंड इफेक्ट्स गूंजे, तो उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी हर हर महादेव के नारों से पूरे क्षेत्र को गुंजयमान कर दिया.
श्रद्धालुओं की भावनाएँ जुड़ीं वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा से
इस शो की खास बात यह रही कि इसमें केवल धार्मिक आकृतियाँ ही नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं को आदिवासी गौरव और बिरसा मुंडा की गाथा से भी अवगत कराया गया. ड्रोन शो में उनकी प्रतिमा को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाया गया, जिसने श्रद्धालुओं को गौरव और गर्व से भर दिया.
पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र से अपने स्थान पर शिव महिमा और झारखंडी अस्मिता के इस सुंदर संगम का आनंद लेते रहे. बच्चे, युवा और वृद्ध – सभी के चेहरों पर भक्ति, जिज्ञासा और रोमांच का मिश्रण साफ दिखाई दे रहा था.
समापन पर गूंजा ‘हर-हर महादेव
कार्यक्रम के अंत में जब समूचे आकाश में शिव तांडव की आकृति दिखाई दी और उसके साथ शंखध्वनि और ढोल-नगाड़ों की आवाज गूंजी, तो पूरा बासुकीनाथ 'हर-हर महादेव' के जयघोष से गूंज उठा.
इस ऐतिहासिक आयोजन ने श्रावणी मेला 2025 की स्मृतियों में एक नई, भव्य और भक्तिमय छवि जोड़ दी.
Recent Comments