दुमका ( DUMKA); दुमका रेलवे स्टेशन परिसर में कोयला रैक संचालित होने से आस पास प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ गया है. जिस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण से की समस्या से जूझ रहे रसिकपुर, सोनवा डंगाल, नेतुर पहाड़ी , कुल्हड़िया, श्री अमड़ा सहित आस पास के लोगों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. लोगों की बस एक ही मांग है कि कोयला डंपिंग यार्ड को सघन अधिवास से दूर स्थानांतरित किया जाए. लेकिन अभी तक इनकी मांग पर सार्थक पहल नहीं होने के कारण अब आंदोलनकारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. रविवार को स्टेशन परिसर के बाहर धरना पर बैठे आंदोलनकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से दो वर्षों से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन और संबंधित विभाग इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. इसलिए अब आंदोलन को उग्र करने का मन बना लिया है.
आंदोलनकारियों ने कहा कि उग्र आंदोलन के तहत कोयला की ढुलाई कर रहे ट्रकों और मालगाड़ियों को रोका जाएगा. कहा कि लोग तरह तरह की बिमारियां सिर्फ कोयला रैक से होने वाले प्रदूषण के कारण पाल रहें हैं लेकिन संबंधित विभाग चुप है. आंदोलनकारियों ने कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि इस मामले में अब तक सामने नहीं आया है. रेलवे स्टेशन के आस पास बने दर्जनों शिक्षण संस्थान प्रभावित हो रहे हैं.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments