रांची(RANCHI): झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्तिथि चिंताजनक बनी हुई है.डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाये हुए है.इस बीच अब झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने उनकी हेल्थ बुलेटिन जारी किया है.जिसमें उन्होंने बताया कि मंत्री का ब्रेन हैमरेज हुआ है.और वेंटिलेटर पर है.स्तिथि गंभीर बनी है लेकिन डॉक्टरों के नियंत्रण में है.उन्होंने बताया है कि मंत्री जल्द ठीक हो कर झारखण्ड लौटे इसके लिए सभी लोग दुआ करें.
बता दे कि शिक्षा मंत्री दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती है.शनिवार को अचानक वह अपने बाथरूम में गिर गए.जिससे उनके सर में चोट लगी.जिस वजह से ब्लड क्लॉट हुआ है.जिसके बाद जमशेदपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.बाद में बेहतर उपचार के लिए दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शिक्षा मंत्री से मिलने और उनका हाल जानने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी अस्पताल पहुंचे.उन्होंने डॉक्टरों से पूरी जानकारी ली.साथ ही भगवन से प्रार्थना की और कहा जल्द रामदास सोरेन ठीक हो कर सभी के बिच में होंगे.
Recent Comments