धनबाद: निरसा के प्रसिद्ध फैक्ट्री मालिक से कुख्यात प्रिंस खान के नाम पर 15 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने की बात सामने आई है. प्रिंस खान के मेजर ने यह रंगदारी मांगी है. 

तेतुलिया के अंकुर बायोकेम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक महेंद्र शर्मा से रंगदारी मांगी गई है. रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. सूचना के अनुसार एक सप्ताह पहले ही मेजर के नाम से व्हाट्सएप मैसेज भेज कर रंगदारी मांगी गई थी. मामले की शिकायत भुक्तभोगी ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से की. पुलिस ने महेंद्र शर्मा की सुरक्षा बढ़ाकर जांच में जुट गई है. 

फैक्ट्री में भी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. सिटी हॉक्स की टीम को भी सजग और सचेत रहने को कहा गया है. अंकुर बायोकेम के मालिक का बंगाल में भी प्लांट है. बताया जाता है कि उन्होंने आसनसोल की पुलिस से भी शिकायत की है. रंगदारी मांगने की सूचना पर धनबाद पुलिस सक्रिय हो गई है और कई एंगल से जांच कर रही है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो