धनबाद(DHANBAD): मादक पदार्थ के तस्करों ने देश की प्रीमियम ट्रेन को भी नहीं छोड़ा है. राजधानी एक्सप्रेस से गांजा तस्करी का फिर खुलासा हुआ है. हावड़ा से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस से 42 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.
गांजे की कीमत करीब 6 लाख रुपए
तीन तस्करों को भी पकड़ा गया है. तीनों अलग-अलग ट्रॉली बैग में गांजे का पैकेट छुपा कर प्रयागराज ले जा रहे थे. तीनों ट्रेन की सेकंड एसी बोगी में सफर कर रहे थे. बिहार के नालंदा के रहने वाले दो तस्करों के साथ हरियाणा के रहने वाले युवक की गिरफ्तारी हुई है. हरियाणा का रहने वाला युवक फिलहाल बिहार के सिवान में रह रहा था. गांजे की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई गई है .
तीनों तस्कर हावड़ा स्टेशन से ट्रेन के सेकंड एसी बोगी ने सवार हुए थे. पूछताछ में तीनों ने बताया कि ओडिशा के अंगुल में किसी युवक ने उन्हें तीनों ट्रॉली बैग दिए थे. तीनों ट्रॉली बैग में एक-एक केजी के 14 ,14 पैकेट थे. बैग लेकर वह लोग प्रयागराज जा रहे थे. उन्हें बताया गया था कि वहां किसी राजकुमार नामक व्यक्ति को बैग देना है. इसके एवज में तीनों को मोटी रकम मिलने वाली थी. लेकिन उसके पहले ही वह पकड़ में आ गए.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments