टीएनपी डेस्क (TNP DESK): शुक्रवार सुबह एक बड़ी खबर राजस्थान के झालावाड़ से आई है. इस दर्दनाक घटना में स्कूली बच्चों की मौत हो गई है. झालावाड़ जिले के एक सरकारी स्कूल का भवन गिर गया जिस कारण से अब तक चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई है. जबकि इसके मलबे के नीचे 40 से अधिक बच्चों के दबे होने की आशंका जताई गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्या हुआ जानिए
हादसे के बारे में बताया गया है कि लगभग 50 बच्चे घटना के वक्त मौजूद थे. कुछ शिक्षक भी थे.इस स्कूल में कक्षा 8 तक की पढ़ाई होती है.स्थानीय लोगों के अनुसार भवन गिरने से अफरातफरी मच गई. आसपास के लोग वहां पहुंचे और बच्चों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे. यह घटना दांगी पुरा थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में हुई है.मलबे से बच्चों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है घायलों में कुछ गंभीर भी हैं. ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग एक दर्जन बच्चों को निकाला गया है. इमारत पुरानी थी इस कारण से इसकी छत ढह गई.
Recent Comments