पलामू (PALAMU) : हुसैनाबाद के दाता पीर बख्श का सालाना उर्स शनिवार की रात संपन्न हो गया. दाता पीर बख्श रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर दोनों समुदाय के लोगों ने अपने साथ देश राज्य व क्षेत्र की सुख शांति की दुआ मांगी. इस मौके पर इब्राहिम सेठ के सौजन्य से शानदार कव्वाली मुकाबला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव व इब्राहिम सेठ की धर्मपत्नी सायरा बानो ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि सूफी फकीरों की मजारों पर सभी समुदाय के लोग बेझिझक पहुंचते हैं. वह सभी की सुनते भी हैं. हमें भी उनके आदर्शो को अपना कर भेद भाव द्वेष भावना से ऊपर उठकर क्षेत्र राज्य व देश की सुख शांति के लिए काम करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कव्वाली का आनंद लेने सभी जात धर्म के लोग एक साथ ले रहे हैं. यही भारत की असली तस्वीर है. यह देश हमेशा एक दूसरे से मिलजुल कर रहने की संस्कृति वाला है. इसे कुछ लोग तोड़ना चाहते हैं, मगर वह कभी कामयाब नहीं होंगे. विशिष्ट स्थिति जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह व समाजसेवी शेर अली भी थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान व संचालन राज अली ने किया. इस मौके पर कव्वाल बाबू गुलाम साबरी ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति व अल्लाह की शान में कव्वाली पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं कव्वाला रौनक परवीन ने भी देश भक्ति और नातिया कलाम के अलावा कुछ भोजपुरी प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी. उपस्थित श्रोताओं ने पूरी रात कव्वाल और कव्वाला के शानदार मुकाबले में खोए रहे. इस मौके पर दाता पीर बख्श की मजार पर बड़ी संख्या में लोगों ने फातेहा किया व चादरपोशी की. इब्राहिम सेठ की ओर से पहली चादर पोशी की गई. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सायरा ने भी दाता पीर बख्श की मजार पर मुल्क में अमन व शांति की कामना की. कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अनुमंडल पुलिस प्रशाशन ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की थी.
Recent Comments