TNP DESK: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के मामले सामने आते हैं. कई बार तो पुलिस वालों के कारनामे के अलग-अलग वीडियो सामने आते हैं. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति अपनी पुलिस वाली पत्नी की काली कमाई का भंडाफोड़ करता हुआ नजर आ रहा है. यह घटना कब की है और कहां की है इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर किया गया है.

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है पति और पत्नी के बीच जमकर बहस बाजी हो रही है. वीडियो में पति अपनी पत्नी को यह कहते हुए नजर आ रहा है कि 'तेरी जैसी ने पुलिस को बदनाम किया हुआ है'.... इस बीच महिला भी कहती है कि वल्ले आदमी को हर चीज हराम की ही लगती है. इसी बीच पति अलमारी से 500 के नोटों की कई गड्डियां निकालकर दिखा रहा होता है और बता रहा है कि यह हराम की कमाई है. वहीं पत्नी को यह कहते हुए भी नजर आता है कि और लोगों का 10000 का ₹20000 का चालान काटकर हराम की कमाई कर रही है. इस वीडियो को एडवोकेट जॉनी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है हराम की कमाई को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा. ऐसे पुलिस कर्मचारियों के बारे में आपकी क्या राय है?

इस इस वीडियो पर अब तक लाखों में व्यूज आ चुके हैं. वही लोग इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह आदमी बहुत जलनखोर है. पत्नी पीने को पैसे नहीं दे रही है इसीलिए ऐसा कर रहा है. तो दूसरे यूज़र ने लिखा कि ऐसे पुलिस अफसर पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. तीसरे ने लिखा की बात पैसे की नहीं है बहुत से लोग विभिन्न प्रकार से पैसे कमाते हैं लेकिन यह झगड़ा क्यों हो रहा है. इस पर विचार क्यों नहीं करते .अपने घर की बात सोशल मीडिया में डालना कहीं से भी सही नहीं है.