टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत सरकार की ओर से देश के जो गरीबी रेखा से नीचे आते है वैसे लोगो को हर सुविधा देने के लिए कई तरह की चलायी जाती है जिसमे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना भी शामिल है. इस योजना के तहत गरीब लोगों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जाता है.इसके लिए लाभुक के पास आयुष्मान कार्ड का होना काफी जरूरी है जो सरकार की ओर से मुक्त बनवाया जाता है. जिसमें सरकारी और प्राइवेट अस्पताल भी शामिल है. बहुत सारे लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड का उपयोग कैसे किया जाए तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

इस तरीके से आप प्राइवेट अस्पताल में भी उठ सकते है इस योजना का लाभ

अगर आप आयुष्मान भारत योजना के लाभुक है तो आपके निजी अस्पताल में भी कैशलेस इलाज होगा लेकिन उसके लिए आपको कुछ प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी. इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तवेजों की भी जरूरत पड़ती है. यह दस्तावेज़ क्या है और इसकी प्रक्रिया क्या है जान लेते है.

आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले करें विजीट

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ उन अस्पतालों को मिलेगा जिनका नाम इस योजना में जोड़ा गया है. कोई भी सरकारी या निजी अस्पताल इस योजना के तहत आता है या नहीं इसका पता लगाने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर या “Find Hospital” विकल्प से अपने राज्य/जिला में पैनल-अस्पताल खोज सकते है.

इन बातों का सबसे पहले रखें ध्यान

योजना के तहत केवल उसी अस्पताल में आपका इलाज मुफ्त में होगा जहां जहां योजना के तहत पैकेज (treatment package) उपलब्ध हो. वहीं अगर अस्पताल योजना के तहत आता है लेकिन आपके बीमारी के पैकेज को स्वीकार न करता हो, तो मुफ्त इलाज नहीं होगा. OPD (आउट-पेशेंट) इलाज आमतौर पर कवर नहीं है.

अस्पातल प्रबंधन से सबसे पहले करें पुछताछ

इसलिए जब भी आप किसी निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करवाने जाये तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें और पूछताछ कर लें कि यह योजना के अधीन आता है या नहीं.वरना बाद में आपके सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है. प्राइवेट अस्पतालों के कुछ मामलों में इलाज की गुणवत्ता, अस्पताल के शुल्क, कुछ अतिरिक्त खर्चों का विवाद हो सकता है. बेहतर है अस्पताल से पहले यह पूछ लें कि कौन-से खर्च योजना में हैं और कौन-से नहीं.

इलाज कराने जाने से पहले पास रखेंगे जरूरी दस्तावेज़ 

जब भी आप प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना का लाभ लें तो कुछ दस्तावेज अपने पास जरूरी है जिसकी जरूरत आपको पड़ती है और अस्पताल प्रबंधन की या से ही मंगा जाता है दास्तावेजों में सबसे पहले नंबर पर आता है आयुष्मान कार्ड / PM-JAY कार्ड या डिजिटल ई-कार्ड, वहीं पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड या कोई सरकारी पहचान पत्र,अस्पताल में भर्ती के लिए मेडिकल रिपोर्ट, परीक्षणों की रिपोर्ट आदि जहाँ संभव हो, यदि अस्पताल ने अस्पताल का परिचय-पत्र, डॉक्टर के अनुरोध पत्र आदि मांगे हों तो वे भी साथ हो.