देवघर(DEOGHAR): 12 जुलाई का दिन देवघर वासियों के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. इस दिन से देवघर शहर की कनेक्टिविटी हवाई मार्ग से अंतरराष्ट्रीय होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन करेंगे.

ये भी देखें- डिनोबिलि स्कूल के छात्रों ने वृद्धाश्रम का किया भ्रमण, बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद

उद्घाटन के बाद पहली फ्लाइट देवघर से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी. अभी देवघर एयरपोर्ट से सिर्फ इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की सेवा सप्ताह में 4 दिन मिलेगी. अब यात्री एक घंटा 15 मिनट में  देवघर से कोलकाता पहुंच सकेंगे. इस 1 घंटा 15 मिनट में पार्किंग से लेकर रनवे, टेक ऑफ, लैंडिंग और फिर पार्किंग शामिल है. जबकि यात्री को हवा में महज 50 मिनट का समय लगेगा. जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा, एयरलाइंस कंपनियों द्वारा अन्य जगहों के लिए भी उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि धार्मिक नगरी देवघर से सभी जगहों के लिए उड़ान सेवाएं जल्द शुरू हो सकती है.

रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा, देवघर