जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत संकोसाई रोड नंबर-1 के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान दिलीप महतो के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताया है. उनके अनुसार, देर रात दिलीप मंदिर सजाने के नाम पर घर से निकला था, लेकिन सुबह उसका शव एक घर के बाहर पड़ा मिला. शव की स्थिति को देखकर परिजनों ने आशंका जताई है कि पीठ पर किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस 

सूचना मिलने पर उलीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी मौत के कारण की पुष्टि

पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि की जा सकेगी. थाना के पास डेड बॉडी रखकर रोड को जाम कर दिया गया है, काफी घंटे तक गुसाए लोगों ने हंगामा करते रहें.वही पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद फिलहाल मामला शांत हो गया है, पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन मे जुट गई है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा