जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):प्यार-मोहब्बत समझदारी ज़िम्मेदारी और इमानदारी की बात होती है. इसमे ना तो केवल झूठ चलता है और ना ही कोई फरेब लेकिन आजकल के दौर में प्यार को लोगों ने फ़रेब, धोखा का एक जरिया बना लिया. कभी लोग एक दूसरे के लिए किसी तीसरे की जान ले लेते हैं तो कभी एक दूसरे से लड़कर ही अपने आप को नुकसान पहुंचाते है.एक ऐसा ही हैरान करनेवाला मामला झारखंड के जमशेदपुर से सामने आया है, जहां एक युवती ने बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद नदी में छलांग लगा दी.

पढ़े जमशेदपुर के किस क्षेत्र का है मामला

पूरा मामला जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहानी का है. जहा डोभो पुल के ऊपर से लड़की ने स्वर्णरेखा नदी मे छलांग लगा दी.लड़की बारीडीह की रहने वाली सुमित्रा प्रमाणिक है.जो बिष्टुपुर के एक पीजी में रहकर एक निजी मॉल में काम करती थी . बताया जा रहा है कि लड़की अपनी सहेली के साथ दोमुहानी पुल पर घूमने के लिए आई थी, तभी अचानक वह नदी में कुद गई.

पढें आत्महत्या के पीछे की वजह

जानकारी के मुताबिक. बॉयफ्रेंड से अनबन होने के बाद लड़की ने स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगाई है. सूचना मिलते ही मौके पर सोनारी पुलिस पहुंची और गोताखोर की मदद से खोजबीन मे जुट गई है. हालांकि अभी तक लड़की का शव नदी से नहीं बरामद किया गया है. पुलिस गोताखोर की मदद ले रही है.

नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से गोताखोरों को हो रही है परेशानी

वहीं आपको बता दें कि बारिश के कारण नदी मे पानी का बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी का तेज बहाव के कारण शव कहीं दूर निकल जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

 रिपोर्ट -रंजीत ओझा