धनबाद (DHANBAD) : पुलिस अधिकारियों पर लड़कियों का "चक्कर" आफत बनकर टूटी है. एटीएस के एक डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है तो धनबाद में एक थानेदार की थानेदारी चली गई है. आगे भी एक्शन की तलवार लटक गई है. धनबाद वाला मामला थोड़ा अजीब है, एकतरफा प्यार से जुड़ा है. थानेदार रात को लड़की के घर पहुंच गए और लड़की, उसकी मां और भाई को जबरन थाना लेकर चले आये. मारपीट भी की. बुरे परिणामों की धमकी दी. इसके बाद उनकी थानेदारी तो चली गई है, लेकिन इस घटना की हर जुबान पर चर्चा है. आइये आपको बताते है-दोनों घटनाओं की कहानी. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेपीएससी के छठे बैच के टॉपर रहे प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया है.
प्रदीप कुमार फिलहाल चतरा में थे पोस्टेड
वह फिलहाल चतरा के सिमरिया एसडीपीओ के पद पर पोस्टेड थे. एटीएस में पोस्टिंग के दौरान बिहार के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए प्रदीप कुमार के खिलाफ पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद एडीजी सुमन गुप्ता को जांच की जिम्मेवारी दी गई थी. एडीजी की जांच रिपोर्ट में प्रदीप कुमार को दोषी पाया गया, जिसके बाद सीएम ने एटीएस के तत्कालीन डीएसपी प्रदीप कुमार को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सरकार का मानना है कि प्रदीप कुमार के आचरण से पुलिस की गरिमा तथा छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. जिस वजह से उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया है.
धनबाद का यह सनसनीखेज मामला हर जुबान पर
इधर, पुलिस की गरिमा को धूमिल करने का एक सनसनीखेज मामला धनबाद में भी सामने आया है. घनुडीह के प्रभारी सोनू कुमार ने धनबाद थाना क्षेत्र के विनोद नगर में रहने वाली एक महिला के घर रात में घुस गए. बताया जाता है कि हाल के दिनों में सोनू कुमार का इससे जुड़ा वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह एक महिला और उनके परिवार को आधी रात को जबरन थाना ले गए थे. पीड़ित महिला के वायरल वीडियो में वह सोनू कुमार पर आरोप लगा रही है कि सोनू उनकी बेटी को पसंद करता है और वह पुत्री से शादी करना चाहता है. मना करने पर वह भड़क गए और अन्य के साथ विनोद नगर स्थित घर पहुंच गए.
रात में बिना महिला पुलिस के पहुंच उठा कर ले गए थाना
रात में बिना महिला पुलिस के महिला के घर में पहुंचे दारोगा ने जबरन महिला, उनकी पुत्री और पुत्र को उठाकर रात में धनबाद थाना ले आये. बचाव करती महिला की चूड़ियां भी टूट गई थी और हाथ में खरोंच भी पड़ गया था. जिसे वह वायरल वीडियो में दिखा भी रही है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि The Newspost नहीं करता है. 31 दिसंबर 2024 को ही सोनू कुमार का तबादला धनबाद थाना से घनुडीह प्रभारी के रूप में हो गया था. लेकिन पीड़ित परिवार को प्रताड़ित करने की शिकायत जैसे ही एसएसपी तक पहुंची, उन्होंने फौरन मामले में संज्ञान लेते हुए सोनू कुमार को थानेदारी से हटा दिया है.
डीजीपी के प्रयास को मटियामेट करने की कोशिश
आगे इस पर क्या कार्रवाई होती है, इसकी लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं, क्योंकि एक तरफ झारखंड के डीजीपी पुलिसकर्मियों, अधिकारियों के आचरण को सुधारने का लगातार प्रयास कर रहे है. जिले के दागी पुलिस अधिकारियों की रिपोर्ट मांगी गई है, दूसरी ओर पुलिस अधिकारी इस तरह का कृत्य कर डीजीपी के प्रयास को मटियामेट करने की कोशिश कर रहे है. अब देखना है इस मामले में आगे और क्या कार्रवाई होती है?
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
Recent Comments