रांची(RANCHI): झारखण्ड का एक बार फिर आतंकी कनेक्शन में नाम सामने आया है. बैंगलोर से गिरफ्तार हुई संदिग्ध आतंकी शमा प्रवीण   को लेकर चौकाने वाला खुलासा हुआ. दिखने में सिम्पल लड़की सोशल मीडिया के जरिये खतरनाक और नफरत फ़ैलाने  का काम करती थी.साथ ही पाकिस्तान के मौलाना जो आतंकी संगठन से जुड़े है.उनकी बातो को आगे शेयर कर लोगों को भड़काने का काम करती है.साथ ही अपने जुल्फों के जाल में सोशल मीडिया पर युवाओं को फसा कर आतंक के बारे में प्रेरित करती है. लेकिन अब गुजरात ATS के शिकंजे में है.जिससे पूछताछ में कई खुलासे हो सकते है.        

शमा मूल रूप से कोडरमा की रहने वाली है.सामान्य से परिवार में इसका जन्म हुआ.लेकिन पिछले चार साल पहले यह झारखण्ड से बैंगलोर चली गई.वहीं रह कर कुछ काम करती थी. इस बीच ही भारत में बड़ी साजिश की इनपुट ख़ुफ़िया विभाग को मिली. जिसके बाद दिल्ली, नॉएडा, अहमदाबाद समेत कई शहर में एक साथ ATS ने रेड किया.जिसमें चार युवको को हिरासत में लिया गया.सभी से पूछताछ की गयी और इसमें शमा का नाम सामने आया.

जिसके बाद ATS शमा की कुंडली खंगालने का काम शुरू किया. इसमें उसके लोकेशन की जानकारी मिली. जिसके बाद बैंगलोर पहुँच कर आरती नगर में लड़की के ठिकाने पर दबिश बनाया और उसे हिरासत में लिया गया. इस दौरान जब उसके मोबाइल फोन की जाँच की गयी तो उसमें दो इंस्टाग्राम की आईडी मिली. STANGER OF THE NATION    और STANGER OF THE NATION  2 के नाम से है. जिसमें ALQAEDA से जुड़े मौलाना के कई तकरीर को शेयर किया गया है.

जिसमें भारत के खिलाफ हिंसा और आतंक की बात है. इस वीडियो को शमा और भी अन्य प्लेटफार्म के जरिये शेयर करती थी.साथ ही खुद के पेज से भी लोगों को फॉलो कर उसे आतंक के बारे में प्रेरित करने का काम करती है. सभी मिल कर भारत में ALQAEDA  मॉडल पर काम करते थे. साथ ही जानकारी यह भी है कि शमा सीधे पाकिस्तान में कई लोगों से बात करती थी. विभिन्न सोशल मीडिया एप और कॉलिंग मोबाइल एप के जरिये वहां से कई जानकारी लेती थी.

अब सभी को ATS गुजरात की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.  हलाकि यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी धनबाद के 15 ठिकानों पर ATS ने दबिश दी थी . जिसमें HuT (HIZB UT-TAHRIR), AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent), ISIS जैसे आतंकी संगठन से तार जुड़े थे.   इस छापेमारी में कई आपत्तिजनक समान और हथियार बरामद हुए थे . 

झारखण्ड ए०टी०एस० को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि HuT (HIZB UT-TAHRIR), AQIS (Al-Qaeda in Indian Subcontinent), ISIS एवं अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुछ व्यक्ति राज्य के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़कर सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों के द्वारा गुमराह कर रहे हैं एवं धार्मिक कट्टरता को बढावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. उक्त सूचना के जॉच एवं सत्यापन के दौरान यह बात प्रकाश में आयी कि इन संगठनों से संबंधित व्यक्तियों द्वारा धनबाद जिला में अवैध आर्म्स का व्यापार एवं राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. 

तथ्यों के आधार पर धनबाद जिला में संदिग्ध जगहों की तलाशी एवं छापामारी के लिए  कई टीमों का गठन किया गया. छापामारी के क्रम में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं हथियार के साथ कई समान बरामद किए गए है.  जिनकी गिरफ़्तारी हुई उनमें 1 गुलफाम हसन उम्र, करीब 21 वर्ष, पे0-फैयाज हुसैन, सा०-अलीनगर थाना-बैंकमोड़ जिला-धनबाद 2. आयान जावेद, उम्र करीब 21 वर्ष, पे०-जावेद आलम, सा०-अमन सोसाईटी थाना-भूली ओ०पी० जिला-धनबाद 3. मो० शहजाद आलम, उम्र करीब 20 वर्ष, पे०-मो० मिनहाज आलम, सा०-अमन सोसाईटी गेट नं0-04 नियर भूली बाईपास ओ०पी०-भूली थाना-बैंक मोड़ जिला-धनबाद एवं 4. शबनम प्रवीण, उम्र करीब 20 वर्ष, पति-आयान जावेद, सा०-शमशेर नगर गली नं0-03 थाना-बैंकमोड़, ओ०पी०-भूली जिला-धनबाद को गिरफ्तार किया गया है.  हथियार कारतूस के साथ कई प्रतिबंधित दस्तावेज भी  बरामद किए गए हैं