रांची(RANCHI): राज्य में एक नयी योजना शुरू हो रही है. इसे मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का नाम दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 अक्टूबर को गिरिडीह में इसकी शुरुआत करेंगे. योजना में ग्रामीण इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी यानी आवागमन सुविधा की शुरुआत होगी.
कैबिनेट की ली जाएगी स्वीकृति
राज्य सरकार के परिवहन विभाग की इस योजना को लांच करने से पहले कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी. जानकारी के अनुसार, सोमवार को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल सकती है. मेगा परिसंपत्ति कैम्प ‘आपकी सरकार-आपके अधिकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम को लेकर आयोजित किया जाना है. इस कैम्प में मुख्यमंत्री द्वारा कई योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा.
युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी सड़क योजना लाकर युवाओं को ग्रामीण सड़कों पर वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना है. इसका फायदा एसटी, एससी, अल्पसंख्यक व बीसी वर्ग के लाभार्थी को मिलेगा. वाहन खरीदने पर सरकार ब्याज पर सब्सिडी भी देगी. ब्याज सब्सिडी के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है.
Recent Comments