टीएनपी डेस्क: लौहनगरी जमशेपुर स्थित टाटा स्टील प्लांट में बड़े हादसे की सूचना मिल रही है. जानकारी मिल रही है कि हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) में गिरने से एक ठेका कर्मचारी की मौत हो गयी है. मृतक ठेका कर्मचारी का नाम विजय कुमार था और वह पाणिग्रही विवेक कंस्ट्रक्शन के अधीन काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार रात करीब आठ से नौ बजे के बीच की बतायी जाती है..

मिली जानकारी के अनुसार, हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) के फर्नेंस एरिया में यह हादसा हुआ है. जिस दौरान हादसा हुआ उस दौरान कर्मचारी विजय कुमार मेंटेनेंस में काम कर रहा था. मौके पर फर्नेंस एक शट डाउन लेकर मेंटनेंस करने के बाद ट्रायल किया जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना के बाद से टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वैसे, कंपनी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है.