TNP: साहिबगंज जिले के राजमहल में जिला प्रशासन ने भूमाफियाओं पर शिकंजा कसा है. राजमहल अंचल अधिकारी की देखरेख में बुल्डोजर चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.

दरअसल, विभागीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि मुंडली मिशन के समीप सरकारी गोचर जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन कई दुकानों का संचालन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन दुकानों में नशीले पदार्थों की बिक्री भी खुलेआम की जा रही थी.

इसी सूचना के आधार पर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी अवैध दुकानों को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया.

अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और सरकारी भूमि पर कब्जा जमाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.