साहिबगंज(SAHIBGANJ): मालदा रेलमंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता आज से एक दिवसीय दौरे पर रहे. वहीं साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुँचते ही सभी रेलवे अधिकारियों ने भव्य स्वागत किया.इसके बाद डीआरएम ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे अमृत भारत योजना के तहत कार्य का जायजा लिया. इसी क्रम में कई अलग-अलग जगह टीन के शेड से पानी टपकने समेत कई कमियां पाए जाने पर डीआर एम ने अधिकारियों को जमकर फटकार लागते साहिबगंज रेलवेस्टेशन परिसर को साफ-सुथरा व सौंदर्यीकरण के कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
स्टेशन पर अभिलंब साफ सफाई का निर्देश दिया गया है
साथ ही कार्यरत एजेंसी को भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा कार्य में किसी तरह की अनिमितता बर्दाश्त नही करने का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद डीआरएम ने यात्री सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए आरक्षण टिकट काउंटर,जनरल टिकट काउंटर, पार्सल कार्यालय, फुट ओवर ब्रिज, यात्रियों के लिए पीने के लिए पानी,साफ-सफाई व्यवस्था आदि का जायजा भी लिया है. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक हर्षराज पाठक एवं सीनियर डीएमई, एईएन, आरपीएफ़ कमान्डेंट गुलाम सर्वर सहित अन्य रेलकर्मी मौजूद रहे.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments