धनबाद (DHANBAD) : धनबाद का यह सदर अस्पताल नहीं होता तो इस धन से आबाद धनबाद में मेडिकल की पढ़ाई नहीं शुरू हुई होती. पहले अपना बेड देकर पीएमसीएच को बचाया और अब अपने परिसर में दूसरा मेडिकल कॉलेज खुलवाने की तैयारी करवा रहा है. बता दें कि धनबाद में चिकित्सा शिक्षा की दिशा में नया आयाम देने की कोशिश राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. अब जरूरत है कि इस काम को गति दिलाने के लिए प्रयास की.
दूसरे कॉलेज की मिल गई है प्रशानिक स्वीकृति
धनबाद में एक नया मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति मिल गई है. यह मेडिकल कॉलेज धनबाद के सदर अस्पताल परिसर में बनाने की योजना है. इस योजना के अनुसार 5 एकड़ जमीन में मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण होगा. इसमें शिक्षण कार्य, लैबोरेट्री, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन एवं अन्य सुविधाएं शामिल होंगी. वही तीन एकड़ क्षेत्र में एक अत्याधुनिक 300 बेड का अस्पताल बनेगा. इससे धनबाद के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी. इसी परिसर में अलग-अलग हॉस्टल, डॉक्टर क्वाटर, स्टाफ क्वार्टर और अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
दूसरा मेडिकल कॉलेज खुलने के होंगे कई फायदे
बता दें कि धनबाद में दूसरा मेडिकल कॉलेज खुल जाने से न केवल धनबाद बल्कि उतरी छोटानागपुर क्षेत्र के बच्चों को डॉक्टरी शिक्षा का बड़ा मौका मिलेगा. धनबाद में फिलहाल एक ही मेडिकल कॉलेज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज है. नया मेडिकल कॉलेज खुलने से झारखंड में डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ सकती है. सदर अस्पताल कैंपस में पूरी जगह भी है. इस अस्पताल को दूसरा मेडिकल कॉलेज खुलवाने का भी श्रेय मिलेगा. उल्लेखनीय है कि निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज नाम के पहले धनबाद के मेडिकल कॉलेज का नाम पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज था और उस समय बेड की संख्या की जरूरत को देखते हुए इसे सदर अस्पताल से टैग किया गया था.
एक समय था जब लोगो को मालूम भी नहीं था
बहुत लोग उस समय जानते भी नहीं थे कि धनबाद में सदर अस्पताल भी चलता है. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज जब पूरी तरह से तैयार हो गया, तो सदर अस्पताल को बंद कर दिया गया. लेकिन जब राजेंद्र प्रसाद सिंह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बने, तो उन्होंने विशेष रूचि ली और धनबाद कोर्ट कैंपस के बगल स्थित सदर अस्पताल को फिर से चालू कराया. उसके बाद से सदर अस्पताल चल रहा है. धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन ने भी धनबाद की चिकित्सा सेवा की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है और लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो रहा है. कहा जा सकता है कि धनबाद का सदर अस्पताल एक तो पहले के मेडिकल कॉलेज के संचालन में सहयोग किया और अब ऐसी जमीन पर दूसरा मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments