पाकुड़ (PAKUR): हिरणपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार दोपहर को बड़तल्ला निवासी अताउल्ला रहमान की पत्नी तंजीला बीबी की गोद से तीन माह का मासूम बच्चा रहस्यमय तरीके से चोरी हो गया.
पीड़िता ने हिरणपुर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई है. तंजीला बीबी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ दवा खरीदने हिरणपुर बाजार आई थी. दवा लेने के बाद मोहनपुर स्थित रिश्तेदार के घर जाने के लिए टेम्पो में सवार हुई, तभी वाहन में बैठी एक अजनबी महिला ने पहले उसके माथे पर हाथ फेरा और फिर गोद से बच्चे को लेकर उतरने से रोकते हुए उसे बहला-फुसलाकर पाकुड़ तक ले गई.
पीड़िता ने बताया कि डीसी मोड़, पाकुड़ से फिर उसी महिला ने उसे ऑटो में बैठाकर हिरणपुर थाना के सामने उतार दिया, जबकि वह बच्चा लेकर फरार हो गई. इस दौरान पीड़िता का मानसिक संतुलन भी अस्थिर रहा.
पुलिस इस रहस्यमयी घटना की तहकीकात में जुट गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच में महिला को अकेले ही थाना में प्रवेश करते हुए देखा गया है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सघन जांच कर रही है. यह मामला इलाके में सनसनी फैलाने वाला बन गया है, पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा कि यह अपहरण था या कोई और साजिश.
रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल, पाकुड़
Recent Comments