पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ के हिरणपुरथाना क्षेत्र में बुधवार को घटी एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया, जब एक महिला की गोद से तीन माह का मासूम रहस्यमयी तरीके से चोरी हो गया.बड़तल्ला निवासी अताउल्ला रहमान की पत्नी तंजीला बीबी ने थाना में पहुंचकर बताया कि वह अपने पिता के साथ दवा खरीदने हिरणपुर बाजार आई थी. दवा लेने के बाद रिश्तेदार के घर मोहनपुर जाने के लिए जब वह टेम्पो में सवार हुई, तो उसमें बैठी एक अजनबी महिला ने पहले उसके माथे पर हाथ फेरा और धीरे-धीरे विश्वास जीतकर बच्चे को लेकर पाकुड़ तक पहुंच गई. डीसी मोड़ पर पीड़िता को हिरणपुर थाना के सामने छोड़कर आरोपी महिला बच्चे के साथ फरार हो गई.

 मासूम को सकुशल किया बरामद

पीड़िता की शिकायत पर हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने तत्काल गंभीरता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को अलर्ट किया.सीसीटीवी फुटेज खंगालने से लेकर संभावित रूट और लोकेशन की छानबीन शुरू कर दी गई.थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने बगैर देरी किए पूरे घटनाक्रम को तकनीकी सहायता से ट्रैक करना शुरू किया.इस बीच, शुक्रवार की अहले सुबह शहरकोल स्थित डॉ अनुज के क्लीनिक के बाहर मासूम को पड़े देखने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी स्वयं मौके पर पहुंचे.मौके पर त्वरित कार्रवाई कर बच्चे की पहचान कर उसे सुरक्षित रूप से परिजनों को सौंपा गया.रंजन कुमार सिंह की सूझबूझ, तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता ने न केवल एक मासूम की जिंदगी को बचाया बल्कि एक मां की गोद भी लौटा दी.घटना के बाद इलाके में राहत की लहर दौड़ गई है.

पुलिस  मामले में आगे की जांच कर रही है

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महिला की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई जारी है.यह घटना थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह की कर्मठता और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है, जिसने एक बड़ी अनहोनी को समय रहते टाल दिया.

रिपोर्ट-नंदकिशोर मंडल