रांची(RANCHI): पलामू के नवा बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी.जंगल में लकड़ी चुनने गए लोगो ने लाश को देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.शव देखने से प्रतीत होता है कि युवक की हत्या पत्थर से कूच कर की गयी है.अनुसन्धान में पुलिस को जानकारी मिली की युवक को पत्नी ने पैसा देकर ससुराल बुलाया था,हाल ही में युवक की शादी नावाबाजार के एक गांव में हुई थी.
युवक की पहचान लातेहार के डीही के रहने वाले सरफ़राज़ के रूप में हुई है.युवक लातेहार से अपने ससुराल आया था.पत्नी ने 500 भेज कर युवक को नावाबाजार के सिंजो गांव बुलाया था.लेकिन अब जंगल में लाश मिलने से कई सवाल खड़े होने लगे है.लड़के के घर वालो ने बताया कि लड़की शादी के बाद से ही अपने गांव में रह रही थी.
जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के सिंजो गांव में एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है. युवक की पहचान लातेहार के डीही के रहने वाले सरफराज खान के रूप में हुई है. सरफराज खान की 22 जून को शादी नावाबाजार थाना क्षेत्र के सिंजो गांव में हुई थी. शादी के बाद से दुल्हन अपने मायके सिंजो में ही रह रही थी.
सरफराज बुधवार को घर से निकला था.उसे उसकी पत्नी ने बुलाया था.इसके वह देर शाम से लापता है.जिसका शव अब गुरुवार को जंगल से मिला है. युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया है.साथ ही पुरे मामले की जाँच में जुट गयी है.
Recent Comments