रांची(RANCHI):  सावन के महीने में देश के कोने कोने से कावड़िया देवघर पहुँच कर बाबा को जल चढ़ाते है.इसी बीच मंगलवार की सुबह देवघर से बासुकीनाथ जा रही बस दुर्घटना की शिकार हो गई. जिसमें  6 लोगों की मौत हो गए जबकि दो दर्जन घायल है. इसकी खबर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंची है. PM मोदी ने इस दुर्घटना पर दुःख जताया है. वहीं झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस दुर्घटना पर पीड़ा जाहिर की है. साथ ही मुआवजा का एलान किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि देवघर में दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिजनों के साथ उनकी संवेदना है.

वहीं झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा है कि इस दुर्घटना में 6 लोगों के मरने की खबर मिली है.सभी के परिवार के लोगो को ईश्वर इस दुःख को सहने की शक्ति दे.

बता दे कि घटना सुबह 6 बजे के करीब की है.जब एक बस दुर्घटना की शिकार हुई.बस में 35 लोग सवार थे.जिसमें 6 की जान चली गई.घटना मोहनपुर के जमुनिया  मोड़ के पास की है.