धनबाद(DHANBAD) : पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल द्वारा रेल संरचना एवं उच्च गति परिचालन क्षमता का मूल्यांकन के लिए कवच युक्त ट्रेन का 160 किमी प्रति घंटा की गति से कई उच्च गति परीक्षण सफलतापूर्वक किये गए. 04.10.25 से 10.10.25 तक ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के गया-सरमाटांड़ स्टेशन के बीच 93 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर यह परीक्षण किया गया. इन परीक्षणों के दौरान विभिन्न प्रकार के रोलिंग स्टॉक- जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस रेक एवं WAP-5 इंजन के साथ 10 एलएचबी कोच का उपयोग किया गया.
 जिससे  ट्रैक, सिग्नलिंग एवं सुरक्षा प्रणाली (कवच) की उच्च गति संचालन के लिए तत्परता का मूल्यांकन किया जा सके. 
“कवच” भारतीय रेल द्वारा स्वदेश में विकसित एक अत्याधुनिक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (Automatic Train Protection System – ATP) है, जिसका उद्देश्य ट्रेन संचालन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करना, टक्कर की संभावनाओं को रोकना, और सिग्नल ओवरशूट जैसी स्थितियों में स्वचालित नियंत्रण प्रदान करना है. 
बताया गया है कि पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल द्वारा किए गए यह सब सफल परीक्षण भारतीय रेल के आधुनिकीकरण, सुरक्षा और गति वृद्धि के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ने दी है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
                            
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments