रांची(RANCHI):  राजधानी रांची के एक अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत के बाद भी पैसा वसूल करने का मामला सामने आया है.अरगोड़ा स्तिथ लिटिल हार्ट हॉस्पिटल में मौत के बाद तीन दिन तक बच्चे के परिजन से अलग- अलग ट्रीटमेंट के नाम पर पैसे जमा कराते रहे.आखिर में जब बच्चे का शव गलने लगा.तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए घर ले जाने को बोल दिया.

जब इस परिजनों ने बच्चे की लाश को देखा तो वह सन्न रह गए.शव में कीड़े लग गए थे. इसके बाद अस्पताल के खिलाफ अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज करवाया गया. वहीं बच्चे के शव का पोस्टमार्टम रिम्स अस्पताल में कराया गया.अब रिम्स की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस जाँच को आगे बढ़ाएगी.

        

बच्चे के पिता मुकेश सिंह ने बताया कि 4 जुलाई को सदर अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ. उसे सांस लेने में  तकलीफ के कारण डॉक्टरों की सलाह पर 8 जुलाई को लिटिल हार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भर्ती के बाद से ही अस्पताल प्रबंधन बच्चे को परिजनों से मिलने नहीं दे रहा था. शुक्रवार से बच्चे को पूरी तरह छिपाकर रखा गया. डॉक्टरों द्वारा बार-बार ब्लड की मांग की जाती रही, लेकिन स्थिति की जानकारी देने से बचते रहे.

परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि आयुष्मान कार्ड के बावजूद इलाज के नाम पर उनसे ₹1 लाख की वसूली की गई. वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि परिजनों को पहले ही नवजात की गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी दी गई थी. उनके अनुसार, मौत के बाद परिजन उल्टे पैसे की मांग कर रहे थे.