देवघर (DEOGHAR): श्रावण की तीसरी सोमवारी पर देवघर के बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी है. देर रात से ही जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगने लगी थी. श्रावण की तीसरी सोमवारी को दिन और तिथि के दृष्टिकोण से विशिष्ट माना जा रहा है.
श्रावण शुक्ल पक्ष की पहली और सावन मास की तीसरी सोमवारी के साथ साथ आज विनायकी चतुर्थी है,जिसे गणेश चतुर्थी भी कहते हैं. दिन और तिथि के अनुसार इसे शिव आराधना के लिए एक अच्छा संयोग माना जा रहा है. जानकारों के अनुसार आज के दिन गणेश जी पर दूर्वा और मधु अपर्ण करने के साथ साथ भोलेनाथ को दूध, घी, दही, मधु और गंगाजल से स्नान कराने से सभी रुका कार्य पूर्ण होगा. खासकर आज गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना करने से चल रहे मुकदमा में जीत हासिल होगी. इन्ही सब कारणों से आज की सोमवारी का खास महत्व है. यही कारण है कि आज श्रद्धालुओं की कतार मंदिर परिसर से कुमैठा तक लगभग 18 किलोमीटर दूर तक पहुँच चुकी है.
सुबह 4 बजकर 6 मिनट से जलार्पण शुरू हो गया है. इतनी बड़ी तादाद में जलार्पण के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. इसके लिए प्रशासन द्वारा अतिरिक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. देर रात से ही खुद उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पूरे गतिविधि और रूट लाइन का जायजा और मोनिटरिंग कर रहे है. तीसरी सोमवारी पर देवघर में साढ़े तीन लाख की भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments