साहिबगंज(SAHIBGANJ): जिले अवैध कप शिरप के खिलाफ पुलिस का एक्शन देखने को मिल रहा है.लगातार हो रही कार्रवाई से सिरप कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है.इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक को सुचना मिली की एक युवक सिरप की खरीद बिक्री कर रहा है.जिसके बाद एसपी ने नगर थाना पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया.पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.युवक के पास से कफ सिरप भी बरामद हुई है.    

छापामारी दल के द्वारा सकरुगढ निचला टोला स्थित पानी टंकी के पास छापामारी की गई,जहां से मो० मुकीम उम्र 62 वर्ष,पिता स्वर्ग मो० फारूक,साकिन सकरुगढ निचला टोला, को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 12 बोतल प्रतिबंध कफ सिरप व एक जिओ कंपनी का कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 117/25, दिनांक एक अगस्त 2025, धारा 22(सी) 22 (सी) और एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है.पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद अभियुक्त को सदर अस्पताल में शारीरिक जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. 

छापामारी दल में किशोर तिर्की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बासुकीनाथ टुडू प्रखंड विकास पदाधिकारी,पुनि अमित कुमार गुप्ता,पुअनि प्रवीण कुमार प्रभाकर,सअनि सुक रा तिग्गा,सअनि केशव मालाकर,आरक्षी 292 आशीष कुमार,सभी नगर थाना शामिल थे.

रिपोर्ट: गोविन्द ठाकुर