दुमका (DUMKA): दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में कल गुरुवार को एक किशोरी का शव बरामद हुआ था. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है. इस घटना को लेकर भाजपा शासन और प्रशासन पर हमलावर है. भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. घटना पर दुःख जताते हुए परिजनों को सांत्वना दिया. परिजनों को आश्वस्त किया कि भाजपा इस दुःख की घड़ी में न केवल उनके साथ खड़ी है, बल्कि दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने तक संघर्ष करेगी. प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन से यह भी मांग की कि मृतका के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा, सुरक्षा एवं कानूनी सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए.
जल्द हो अपराधी की गिरफ्तारी नहीं तो होगा उग्र आंदोलन: भाजपा जिलाध्यक्ष
भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि यह कृत्य न सिर्फ एक मासूम बिटिया पर हमला है, बल्कि हमारी सामाजिक मर्यादाओं और कानून व्यवस्था पर भी करारा तमाचा है. जल्द से जल्द यदि अपराधी गिरफ़्तार नहीं हुए तो भारतीय जनता पार्टी उग्र जनांदोलन के लिए बाध्य होगी.
मानवता को शर्मसार करने वाली है यह घटना, सड़क से सदन तक होगा आंदोलन: पूर्व सांसद सुनील सोरेन
पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी कर उसे मौत के घाट उतार देना मानवता को शर्मसार करता है. भाजपा सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाएगी और जब तक दोषियों को फांसी जैसी सज़ा नहीं मिलती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. अंजुला मुर्मू ने कहा कि यह मामला साधारण नहीं, बल्कि समाज को झकझोरने वाला है. इसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाकर दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलाना आवश्यक है.
प्रतिनिधिमंडल में कौन कौन थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष गौरवकांत, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. अंजुला मुर्मू, पूर्व जिलाध्यक्ष निवास मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरीशंकर यादव, डॉ शर्मिला सोरेन, पिंटू साह, गुंजन मरांडी, श्रीधर दास, मृणाल मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी, नरेश मंडल, अमन राज, दिनेश सिंह, भुवनेश्वर टुडू, सौरव सिन्हा, रूसीलाल टुडू, कृष्ण मंडल, तापस नंदी, काजल आचार्य, हेमगोपाल मंडल, राजू सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रिपोर्ट: पंचम झा
Recent Comments