धनबाद(DHANBAD): सत्ता में पुनः वापसी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13 वां महाअधिवेशन 14 और 15 अप्रैल को रांची में होने जा रहा है. इस अधिवेशन को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इस महाधिवेशन में विधायक कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी मिलने और संगठन विस्तार को लेकर कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है.सीएम हेमंत सोरेन को आदिवासियों के राष्ट्रीय नेता के रूप में प्रोजेक्ट करने का प्रस्ताव भी आ सकता है. महाधिवेशन में 6000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. झारखंड के अलावे कई अन्य राज्यों में, जहां संगठन की इकाइयां हैं, वहां से बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों के आने की संभावना है. इस महा अधिवेशन में पार्टी संविधान में संशोधन की भी उम्मीद की जा रही है. इस साल बिहार में और अगले साल बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसे ध्यान में रखकर भी महाधिवेशन में कुछ प्रस्ताव पारित हो सकते हैं.

मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन शनिवार को महाधिवेशन स्थल की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी सफलता के बाद झामुमो अब क्षेत्रीय दल की छवि से बाहर निकलकर राष्ट्रीय पार्टी बनने और देश की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटा हुआ है.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो