TNP DESK- झारखंड सरकार की सबसे बड़ी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी खबर है. नौवीं किस्त का इंतजार कर रही बेटी बहनों को 15 अप्रैल को हेमंत सरकार तोहफा देगी और सम्मान राशि उनके खाते में भेजेगी. करीब 45 लाख लाभुक को योजना की राशि भेजी जाएगी. लेकिन दस लाख से अधिक लाभुकों होल्ड पर रखा गया है.
बता दे कि मंईयां सम्मान योजना को लेकर खूब बवाल झारखंड में मचा हुआ है. किसे पैसा मिलेगा और किसे नहीं इस पर खूब चर्चा होती है लेकिन पिछले बार एक साथ तीन किश्त सरकार ने बेटी बहन के खाते में भेज दिया. यह किस्त दो पार्ट में करके भेजा गया. पहली बार 38 लाख और दूसरी बार करीब 15 लाख लाभुक को पैसा भेजा गया.
ऐसे में अब यह जान लेना बेहद जरूरी है कि आखिर नौवीं किश्त का इंतजार कब तक करना होगा और किसे सरकार पैसा भेजेगी. तो बता दे की सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक बड़ी संख्या में लाभुक ऐसी हैं जिनके खाते में पैसा नहीं पहुंचेगा क्योंकि डीबीटी के जरिए इस बार सरकार पैसा भेजेगी और जिनका डीबीटी नहीं है उनके खाते में पैसा नहीं जाएगा. क्योंकि राज्य सरकार ने 31 मार्च तक ही बिना आधार सीड वाले बैंक खाते में पैसा भेजने का आदेश दिया था.
अगर आपने अपना राशन कार्ड का सत्यापन नहीं करवाया है और बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक नहीं किया है तो आपके खाते में योजना के किस्त नहीं जाएगी
ऐसे लाभुकों की संख्या करीब 10 लाख के करीब है. जिनका ना सत्यापन पूरा हुआ है और ना ही आधार कार्ड और बैंक खाता लिंक है तो वैसे लाभुकों को अब इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन जिनके राशन कार्ड सत्यापन पूरा हो चुका है और आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक है तो आपके खाते में पैसा 15 तारीख से जाना शुरू हो जाएगा.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments