रांची (RANCHI) : केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार हो चुका है. धमकी देने वाला युवक राज्य के धनबाद से गिरफ्तार किया गया है, जिस बात की पुष्टि झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा की गई है.

बताते चले की धनबाद के हरिहरपुर के रहने वाले नित्यानंद पाल को रांची पुलिस ने धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं मामले पर डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एक टीम का गठन कर जांच शुरू की थी, जिसके बाद धनबाद से नित्यानंद पाल को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल 26 जुलाई को करगील विजय दिवस के दिन रांची से लोकसभा सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे. इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी रांची और दिल्ली पुलिस को दी थी. मामले संज्ञान में आने में आने के बाद पुलिस ने एक्शन में आकार आरोपी को पकड़ लिया है. वहीं अब व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.