साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के बरहरवा रेल पुलिस ने फिर एक बार जाली नोट के कारोबार करने वाले गिरोह पर बड़ी करवाई की है.जहां बरहरवा रेलवे स्टेशन रेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में जाली भारतीय करेंसी पकड़ा है.जाली नोटों के गिरोह के पर्दाफाश होना यह दर्शाता हैं की साहिबगंज जिले से भी जाली नोटों का व्यापार धड़ल्ले से जारी हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आपको बताये कि जिले के उधवा,राजमहल और बरहरवा हमेशा से जाली नोट के कारण चर्चा में रहा हैं.बरहरवा रेलवे पुलिस की टीम ने जाली नोटों का बड़ा खेप पकड़ा है.जिसमें 4 लाख 12 हजार 500-500 के नोट हैं.वहीं रेलवे पुलिस ने गिरोह के दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर पूरे नेटवर्किंग का खुलासा करने में लगी है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments