रांची(RANCHI): नक्सल हमले में शहीद हुए महेंद्र लश्कर को रांची स्तिथ CRPF 133 वीं बटालियन मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. राज्यपाल,रक्षा राज्य मंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव, DGP के साथ CRPF के अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है. साथ ही नक्सलवाद के जल्द खात्मे का दावा किया. राज्यपाल ने इसे झारखंड के लिए दुखद बताया है.
श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि झारखंड में नक्सलियों के खात्मे को लेकर लंबे समय से अभियान चल रहा है. इसमें कई साथी घायल हुए है. उसमें एक महेंद्र लश्कर शहीद हुए है. घटनाओं में कमी हुई है. लेकिन फिर भी बीच बीच में कुछ घटना हो रही है जिसके लिए सुरक्षा बल के जवान अभियान चला रहे है. लेकिन अब नक्सलवाद खात्मे की ओर है.
इस घटना पर अभियान आईजी माइकल एस राज ने बताया कि शुक्रवार की शाम जराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सल अभियान के दौरान एक ब्लास्ट हुआ. जिसमें एक इंस्पेक्टर घायल हुए. उसके बाद जैसे ही उन्हे लेकर वापस निकले तभी दूसरा ब्लास्ट हो गया. जिसमें महेंद्र लश्कर शहीद हुए है. उन्होंने बताया कि दो घायल है जिनका ईलाज किया जा रहा है. जल्द ही नक्सलवाद का खात्मा राज्य से होगा,
                            
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments