रांची (RANCHI) : राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को चार चंद लगते हुए राजधानी रांची का सदर अस्पताल ने अब देश में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रच दिया है. दरअसल आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन में रांची सदर अस्पताल ने पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है, जिसके बाद से ही रांची के सदर अस्पताल की खूब चर्चा हो रही है. अब सवाल है की रांची का सदर अस्पताल देश में नंबर 1 पायदान पर कैसे पहुंचा ?

इसका जवाब भी साफ है, कि राजधानी के इस अस्पताल में मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल पाया है. साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में सही और सफल तरीके से काम भी हुआ है. ताज़ा आकड़ों की मानें तो अस्पताल से बीते 3 महीने में करीबन 12 करोड़ रुपये का क्लेम, आयुष्मान भारत योजना के तहत किया गया है. साथ ही अब तक 2 लाख से अधिक आयुष्मान कार्डधारक मरीजों को निःशुल्क इलाज मिल चुका है. 

अस्पताल में मिलती हैं सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं : 
रांची स्थित सदर अस्पताल में हाल ही में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया गया है. सदर अस्पताल में हृदय रोग, श्वसन तंत्र, नेत्र रोग, मूत्र रोग, अस्थि एवं जोड़ प्रत्यारोपण जैसी सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू की गई हैं. 

इसके अलावा अस्पताल में गंभीर बिमारी जैसे ब्लड कैंसर का भी इलाज होता है. साथ ही अस्पताल में एक अलग से ऑन्कोलॉजी यूनिट भी स्थापित की गई है, जहां 8 महीने से लेकर 18 वर्ष तक के मरीजों का भी इलाज किया जाता है.