धनबाद (DHANBAD) : झारखंड के धनबाद और देवघर पुलिस को मिली सफलता के आधार पर कहा जा सकता है कि बिहार का गैंग झारखंड को अपनी प्राथमिकता सूची में रखे हुए है. बिहार के अपराधी यहां बैंकों की रेकी करते हैं, आभूषण दुकानों की रेकी करते हैं, कारोबारी की गतिविधियों को जानते हैं और फिर घटना को अंजाम देते है. मधुपुर में सितंबर महीने में एचडीएफसी बैंक में हुई डकैती के मामले में देवघर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कुल 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनका ठिकाना बिहार का हाजीपुर था. लेकिन उनकी गिरफ्तारी बिहार, उत्तर प्रदेश, गोवा और हरियाणा से की गई है. यह झारखंड पुलिस की बड़ी उपलब्धि है.
मधुपुर में लगभग पांच करोड़ की बैंक डकैती हुई थी
पुलिस की चार टीम दिन-रात मिहनत कर अपराधियों को पकड़ा है. लगभग 5 करोड रुपए की डकैती हुई थी. इस घटना के बाद देवघर पुलिस की किरकिरी हो रही थी, लेकिन अब पुलिस खुलासे में सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने एक चार पहिया वाहन, मोबाइल आदि भी बरामद किया है. गैंग के अन्य लोगों की भी खोजबीन की जा रही है. पकड़े गए 11 अपराधी विभिन्न राज्यों के गैंग से जुड़े हुए हैं और अपने असाइनमेंट के अनुसार काम करते है. इधर, धनबाद पुलिस को भी एक सफलता मिली है. जिसमें बिहार के मोतिहारी के रहने वाले दो अपराधी पकड़ में आए है. जो अपराधी पकड़े गए हैं ,उनमें दिलीप यादव और अजय कुमार शामिल है. उनके पास से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. वह पूजा के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.
धनबाद में पकड़ाने वाले बिहार के मोतिहारी के रहने वाले है
लेकिन पुलिस की पकड़ में आ गए. वह मोतिहारी के रहने वाले है. उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है. यहां आपको बता दें कि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में मुथूट फाइनेंस में डाका डालने आए अपराधियों का पुलिस के साथ एनकाउंटर हो गया था और उस एनकाउंटर में दो अपराधी मारे गए थे, दो जीवित पकड़ लिए गए थे और कुछ भाग निकले थे. उसे समय भी यही पता चला था कि अपराधी बिहार के थे और बैंक में डाका डालने पहुंचे हुए थे. अपराधी तो अपने मकसद में लगभग सफल होने ही वाले थे कि बैंक मोड़ पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस पहुंची ,तो दोनों तरफ से गोलियां चली, जिसमें दो अपराधी की मौत हो गई थी. उसके पहले धनसार के एक सोना दुकान में भी लूट हुई थी. अपराधी दुकान को लगभग खाली कर दिए थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments