जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर साकची थाना क्षेत्र के अग्रसेन भवन के पास उस समय अफ़रा तफ़री मच गई जब दो गुट के युवक आपस में ही मारपीट करने लगें, मारपीट इतना ज्यादा बढ़ गई कि जमकर लात,घुसे बेल्ट चलाये गए. वहीं उसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.काफी देर तक 5 से 6 युवक आपस में मारपीट करते रहे और लोग तमाशाबीन बनकर वीडियो बनाते रहे.वही अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जमकर लात-घूंसे और बेल्ट बरसाते रहे युवक

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 5 से 6 युवक एक दूसरे पर टूट पड़े है और जमकर लात घुसे और बेल्ट बरसा रहे है. वही एक कॉलेज की छात्रा है, जो वर्दी पहने हुई है वह सभी को रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन युवक है कि मानने का नाम ही नहीं ले रहे है. 

पढे क्या है मारपीट की वजह

 जानकारी के मुताबिक कॉलेज की एक छात्रा के साथ जा रहे युवक पर दूसरे युवक ने अचानक हमला कर दिया, वही दोनों युवको के गुट ममें जमकर मारपीट हुई. पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. वही आसपास मौजूद स्कूली छात्राए और आम लोग सहम गए. वही ज़ब वीडियो वायरल हुआ तब जाकर साकची पुलिस को मामले की भनक लगी और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा