दुमका (DUMKA) - झारखंड की राजनीति जब किस करवट लेगी किसी को पता नहीं. कभी साथ साथ सियासी गलियारों में हुंकार भरने वाले बाबू लाल मरांडी और प्रदीप यादव अब एक दूसरे के खिलाफ खड़े दिखते हैं. ऐसा ही एक नजारा बुधवार को दुमका में नजर आया जब बाबूलाल मरांडी ने सत्तापक्ष पर हमला बोला तो सरकार की बचाव में प्रदीप यादव मुस्तैद दिखे.
क्या है मामला
सत्तापक्ष के कप्तान हेमंत सोरेन और उनके परिजनों ही नहीं विधायक और मंत्री तक पर गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप प्रत्यारोप के बीच भाजपा भला इस मुद्दे को भुनाने से पीछे कैसे हट सकती है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सरकार पर हमलावर है. दुमका पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. खनन लीज मामले को लेकर उन्होंने सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम ने मुख्यमंत्री और खनन मंत्री होते हुए भी खनन अपने नाम से कर लिया है. जो कि एक दंडनीय अपराध है. ऐसे में उनकी गलती है तो ज़रुर ही उन्हें सजा मिलेगी. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि हेमंत सरकार का जाना तय है.
सरकार के बचाव में उतरे कांग्रेस विधायक
वहीं सरकार के बचाव में पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव उतर गए. दुमका के कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को अस्थिर करना चाहती है. यह भाजपा की पुरानी रणनीति है. मध्यप्रदेश इसका ताजा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होगी. सरकार स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी.
रिपोर्ट : पंचम झा, दुमका
Recent Comments