रांची (RANCHI): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राज्य सचिव व पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि देश में किसान बदहाल, तो युवा परेशान हैं. केंद्र सरकार किसानों पर कहर ढा रही है. वादा के बावजूद सरकार ने अबतक एमएसपी कानून नहीं बनाया है. देश का लोकतंत्र खतरे में है. महंगाई चरम पर है. भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर है. जल जंगल और जमीन की लूट मची हुई है. मेहता रविवार को प्रदेश कार्यालय में हुए पार्टी के 24 वें रांची जिला सम्मेलन में बोल रहे थे.

अजय सिंह फिर बने जिला सचिव

सम्मेलन की शुरुआत बाबूलाल झा ने झंडोत्तोलन से की. शहीदों की बेदी पर माल्यार्पण किया गया. अध्यक्षता फरजाना फारुकी और लालदेव सिंह ने की. सम्मेलन में 25 सदस्य जिला कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से अजय कुमार सिंह को फिर से जिला सचिव बनाया गया. वहीं हजारीबाग में आहूत 23 सितंबर से 25 सितंबर तक राज्य सम्मेलन के लिए 11 प्रतिनिधि चुने गए. सम्मेलन में तय हुआ कि जन मुद्दों पर लगातार आंदोलन किया जाएगा. जन संगठनों का विस्तार किया जाएगा. इसमें राज्य संगठन में महिला समाज, किसान सभा, नौजवान एवं छात्र संगठनों को मजबूत किया जाएगा.

इनकी भी रही भागीदारी

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पीके गांगुली, अशोक यादव, बाबूलाल झा, डॉ. राजेंद्र चौधरी एवं लाल देव प्रसाद ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर डॉ. आरपी चौधरी, सच्चिदानंद मिश्रा, बलिराम साहू, एके रशीदी, लक्ष्मीकांत महतो, परवीन बानो,  शुभा मेहता, वीरेंद्र विश्वकर्मा, शहजादी खातून, आखता पन्ना, फूलों मुंडा, सुकरा उरांव सहित पार्टी के कई अन्य सदस्य मौजूद थे.