रांची(RANCHI): हेमंत सोरेन कैबिनेट में गुरुवार को हुई बैठक में कुल 25 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बैठक में लिए फैसले की जानकारी कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने दी. उन्होंने प्रस्तावों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नीलाम्बर पीताम्बर विवि में शिक्षकों के 145 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. सरकार ने राज्य के 8 लघु जल विद्युत परियोजना को भी स्वीकृति दी है. इसके अलावा अन्य प्रस्तावों में पंचायत सचिव के 2014 के नियुक्ति नियमावली में संशोधन को स्वीकृति दी गई है.

बैठक में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना की राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है. राशि बढ़ोतरी के अलावा इस योजना के तहत असाध्य रोगों की सूची में कई अन्य बीमारियों को भी जोड़ा गया है. कैबिनेट की बैठक के बाद 89 मॉडल विद्यालयों में नामंकन के लिए प्रतीक्षा सूची तैयार कर नामांकन करने की स्वीकृति भी राज्य कैबिनेट ने दी है.

इसके अलावा रिम्स में फोर्थ ग्रेड कर्मचारियों की नियुक्‍ति आउटसोर्सिंग के माध्‍यम से हो सकेगी. कैब‍नेट ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. वहीं, 5 सितंबर को हेमंत सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलायेगी. प्रस्ताव को कैबिनेट से स्वीकृति मिल गई है. बता दें कि सत्र एक दिन का होगा. हेमंत सरकार राज्य में लागू करेगी पुरानी पेंशन योजना. कैबिनेट में इस पर मुहर लगा दी है. (1/ 9/ 2022 से लागू माना जायेगा).