देवघर (DEOGHAR): देवघर जिला में पुलिस की सक्रियता से लगातार साइबर अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है. फिर भी साइबर अपराधियों का मनोबल हाई है. आलम यह है कि पड़ोसी राज्य बिहार के बांका जिला से साइबर अपराधी देवघर में आ कर अपना ठगी का धंधा चला रहे है. इतना ही नही जामताड़ा जिला से भी साइबर अपराधी स्थानीय लोगों की मदद से अपना ठगी का रोजगार बढ़ा रहे हैं.
एक गुप्त सूचना के आधार पर देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर पुलिस ने सारवां थाना क्षेत्र के डकाय जंगल से 5 शातिर साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. ये सभी पीएम किसान योजना का फ़र्ज़ी लिंक लाभुकों को भेज कर ठगी करते थे. पहले लिंक भेजते थे फिर उन्हें अपने झांसे में लेकर भोले भाले लोगो का बैंक एकाउंट खाली कर देते थे. इसके अलावा ये शातिर विभिन्न upi पर कैशबैक का प्रलोभन या फ़र्ज़ी अधिकारी बन देशभर के लोगो से डिजिटली ठगी किया करते थे.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से प्रकाश मंडल और प्रदीप कुमार मंडल करमाटांड़ जामताड़ा जिला के रहने वाले है जबकि धर्मेंद्र कुमार दास बिहार के बांका जिला के कटोरिया का रहने वाला है. ये तीनो देवघर के सारठ थाना क्षेत्र का रहने वाला सागर मंडल और सोनारायठाढ़ी का रहने वाला प्रफुल्ल कुमार के साथ अपना ठगी का व्यापार चला रहे थे.
मोबाइल और फ़र्ज़ी सिम बरामद
पुलिस ने इनके पास से 5 मोबाइल और 5 सिम बरामद की है. सभी मोबाइल नम्बरों की शिकायत ऑनलाइन भी दर्ज है. साइबर थाना की पुलिस ने न सभी अपराधियों से अहम जानकारी प्राप्त कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments