पटना(PATNA): भाजपा हटाओ देश बचाओ, बिहार से उठी आवाज खत्म करो, बुलडोजर राज, आतंकवादी देशद्रोही कह कर मुस्लिमों को प्रताड़ित करना बंद करो आदि नारों के साथ फुलवारी शरीफ में सांप्रदायिकता विरोधी सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने राजनीतिक दलों से आह्वान किया है कि जिस तरह सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार लोगों को प्रताड़ित कर रही है. उसी तरह एनआईए की टीम किसी खास वर्ग और समुदाय को टारगेट कर राजनीतिक कठपुतली बनकर परेशान कर रही है.उन्होंने कहा कि भाजपा को न केवल देश की सत्ता से बेदखल करना है. बल्कि उसे पूरी तरह समाज से बेदखल कर देना है. 

भाजपा की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है

कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि सीबीआई और ईडी की तरह ही एनआईए की छापेमारी का भी तमाम विपक्षी राजनीतिक दल विरोध करना शुरू करें. फुलवारी शरीफ में किसान पैराडाइज उत्सव हॉल में खचाखच भरे हजारों की तादाद में उमड़ा जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली से भाजपा की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है. इसके लिए बिहार से शुरुआत हो गई है. सांप्रदायिकता विरोधी सम्मेलन में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि बुलडोजर राज के खात्मे के लिए गरीबों को ताकत व एकजुटता के साथ वोटों के बिखराव को रोकना और तमाम समान विचारधारा वाले दलों के लोगों को आगामी होने वाले चुनाव में मजबूती से जिता कर भाजपा को परास्त करना है. 

कॉमरेड दीपंकर ने कहा कि दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात की है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को कहा है कि भाजपा के साथ जो मुख्यमंत्री के रूप में आपने काम किया है. अब भाजपा से आप अलग हो गए हैं. ऐसे में महागठबंधन की सरकार में लाल झंडे से जुड़े लोगों गरीबों अकिलियत शोषित पीड़ित समाज को उनके हक दिलाने वाली सरकार का चेहरा जनता के सामने लाना होगा. गरीबों को उजाड़ने से पहले बसाने का जो नीति है उसे अमल में लाना होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंग्रेजों के तर्ज पर आपस में समुदायों के बीच धार्मिक विवाद लड़ाई झगड़ा उन्माद पैदा कर राज करने का तरीका अपनाती है. हमें एकजुटता का प्रदर्शन कर भाजपा को पटखनी देनी होगी.